रिश्तों की मजबूती के लिए शादी से पहले ही छोड़ दें अपनी ये आदतें

By: Ankur Sat, 07 Nov 2020 5:58:09

रिश्तों की मजबूती के लिए शादी से पहले ही छोड़ दें अपनी ये आदतें

जब भी कोई किसी रिलेशनशिप में जुड़ता हैं तो चाहता हैं कि उनका रिश्ता मजबूत बने और उसमें किसी भी तरह की कोई दरार ना आए। आने वाले दिनों में शादियों का सीजन आने वाला हैं और कई लोग इस पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। लड़का हो या लड़की शादी के बाद दोनों की जिंदगी में कई बदलाव आते हैं। लेकिन कुछ आदतें ऐसी होती हैं जिन्हें शादी से पहले ही बदलने की जरूरत होती हैं ताकि आपका रिश्ता मजबूत बना रहें और इसमें किसी प्रकार की परिस्थिति ना बने जहां दोनों में दूरियां आए। तो आइये जनाते हैं उन आदतों के बारे में जिन्हें रिश्तों की मजबूती के लिए शादी से पहले ही छोड़ देना चाहिए।

relationship tips,relationship tips in hindi,strengthen the relationship,habits to leave before marriage ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, रिलेशनशिप में मजबूती, शादी से पहले छोड़े आदतें

किसी पर भी भरोसा न करना

हम में से ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो बहुत बार लोगों पर भरोसा नहीं करते, चाहे वो हमारे करीबी ही क्यों न हो। लेकिन अगर आप शादी के बाद अपने पार्टनर पर भरोसा नहीं करते या उन्हें कुछ बताने में हिचकिचाहट करते हैं तो ये आपके लिए नकारात्मक कदम हो सकता है। जी हां, हर पार्टनर ये चाहता है कि वो जिसके साथ प्यार के बंधन में है वो उन्हें प्यार के साथ पूरा भरोसा भी करे, लेकिन जब आप ऐसा नहीं करते तो ये आपके पार्टनर को परेशान कर सकता है।

हमेशा फोन पर लगे रहना

आजकल चल रहे सोशल मीडिया के शौक ने हम सभी को मोबाइल फोन से चिपकने का एक विकल्प दे दिया है। जिस कारण ज्यादातर लोग दिन में ज्यादा से ज्यादा समय अपने फोन या लैपटॉप के साथ बिताना पसंद करते हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जो शादी के बाद अपने पार्टनर को समय न देकर अपने फोन के साथ ज्यादा समय बिताते हैं। जिस कारण उनके रिश्ते में कड़वाहट आने लगती है और नजरअंदाज करने पर ये गंभीर स्थिति में भी पहुंच सकता है। इसलिए अगर आप भी शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं तो फोन की लत को कम से कम करने की कोशिश करें। ये आपके और आपके रिश्ते दोनों के लिए अच्छा कदम हो सकता है।

relationship tips,relationship tips in hindi,strengthen the relationship,habits to leave before marriage ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, रिलेशनशिप में मजबूती, शादी से पहले छोड़े आदतें

चिड़चिड़ापन

चिड़चिड़ापन कई लोगों की आदत और उनके बर्ताव में हमेशा रहता है, जिस कारण ऐसे लोगों की ज्यादातर सभी लोगों के साथ अनबन होती रहती है। लेकिन जब आप शादी के बाद अपने पार्टनर के साथ रहते हैं तो आपकी ये आदत एक बुरी आदतों में से एक होती है। अगर आप चिड़चिड़ेपन के साथ अपने पार्टनर के साथ रहते हैं तो आप अक्सर अपने पार्टनर की चीजों पर भी चिड़चिड़ा बर्ताव करते हैं जो एक समय पर आपके रिश्ते में दरार पैदा कर सकता है।

झूठ बोलना

शादी के बाद आपका पार्टनर ये चाहता है कि आप उनसे किसी भी तरह का झूठ न बोलें और उनके भरोसे को न तोड़ें। लेकिन जब आप अपने दोस्तों और परिवार के बीच झूठ बोलते हैं तो ये आपकी आदत में शामिल हो जाता है। फिर जब आप यही आदत अपनी शादी के बाद करते हैं तो इससे आपके पार्टनर का दिल और भरोसा दोनों टूट सकते हैं। जिस कारण आपके और आपके पार्टनर की हमेशा अनबन रह सकती है। इसके अलावा आप पर फिर से भरोसा करना आपके लिए पार्टनर के लिए मुश्किल हो जाता है। इसलिए आप शादी से पहले ही कोशिश करें कि झूठ बोलने की आदत को अपनी रूटीन से बाहर करें और सच बोलने की आदत डालें।

ये भी पढ़े :

# क्या आपके बच्चों में भी हैं दूसरों पर हाथ उठाने की आदत, जानें कैसे लाए उनमें बदलाव

# आपके पवित्र रिश्ते को बर्बाद कर सकती हैं शादी के बाद की गई ये गलतियां

# इन 4 आदतों के चलते आपके बच्चे नहीं बना पा रहें दोस्त, सुधार की जरूरत

# इन 5 संकेतों से पता चलती हैं अपने पार्टनर के लिए कितना महत्व रखते हैं आप

# पति-पत्‍नी के रिश्ते में इन तरीकों से कायम रखें भरोसा, बनी रहेगी मजबूती

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com